Wednesday, September 18, 2024
HomeबाघमाराAchievement : पुजारीपुत्र बना विज्ञान का शिक्षक, बाघमारा में हर्ष का माहोल,...

Achievement : पुजारीपुत्र बना विज्ञान का शिक्षक, बाघमारा में हर्ष का माहोल, ब्राह्मण समाज ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

बाघमारा। ब्राह्मण कल्याण मंच ने शनिवार को बकसपुरा शिव मंदिर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित स्नातकोत्तर प्रशिक्षण शिक्षक भौतिकशास्त्र में चयनित बकासपुरा निवासी शिव मंदिर पुजारी नंदू पांडेय के पुत्र दीपक कुमार पांडेय को सम्मानित किया.

इस दौरान मंच ने दीपक को शॉल व पगड़ी पहनकर गीता भेंट किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याण मंच के अध्यक्ष अरविंद दुबे संचालक मास्टर उर्फ निरंजन पाण्डेय व धन्यवाद ज्ञापन एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष एनडी पांडेय ने किया. कार्यक्रम के दौरान कल्याण मंच के पदाधिकारीयों ने कहा कि दीपक पांडेय ने अपने लगन के बल पर परिवार सहित समाज का नाम रोशन करने का काम किया है. कहा की समाज के हर वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ कल्याण मंच के एक एक सदस्य मजबुती के साथ खड़ी है. मौके पर ब्राह्मण कल्याण के अध्यक्ष अरविंद दुबे एनडी पाण्डेय सुमन पांडेय निरंजन पाण्डेय सातों पांडेय परशुराम पांडेय मुरारी पांडेय महेश पांडेय दिनेश पांडेय अमन राज श्याम सुंदर पांडेय पोरेश चौबे ललित तिवारी सर्वेश पाण्डेय सत्यनारायण पाण्डेय,महेश शास्त्री प्रदीप पांडे सुधीर पाण्डेय शंभु शरण शास्त्री राजू लाल पांडे अवध पांडे अबोध पाण्डेय, मोनू पांडे संतोष पांडे ओमप्रकाश पांडे प्रकाश चंद्र पांडे दिनेश पांडे निरंजन सुबोध पाण्डेय आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023