प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ कार्रवाई | गिरिडीह पुलिस ने भारी मात्रा में लॉटरी टिकट किया जब्त | 5 धंधेबाज गिरफ्तातार

गिरीडीह: गिरिडीह पुलिस ने लॉटरी के टिकट की बड़ी खेप बरामद कर 5 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये लॉटरी टिकट का अनुमानित मूल्य 14 से 15 लाख बताये जा रहे हैं. मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुछ युवकों के द्वारा अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है. भोले भाले युवकों को दोगुने पैसे कमाने का लालच देकर अवैध रूप से लॉटरी का संचालन किया जा रहा है.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. सूचना के आधार पर शहर के पंजाबी मोहल्ला से बहुत बड़ी खेप में अवैध लॉटरी बरामद की गई है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 14 से 15 लाख रुपए है. वहीं 5 धंधेबाजों को पकड़ा है. एसपी ने कहा कि इस तरह के अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉटरी के अवैध धंधे पर उनकी पैनी नज़र है और सरगना की पहचान भी कर ली गई है. पुलिस के हाथ बहुत जल्दी ही इस धंधे के सरगना के गिरेबान तक होंगे.