पश्चिम बंगाल और झारखंड का सीमावर्ती क्षेत्र डिबूडीह चेक पोस्ट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने चलाया नाका जांच अभियान

बराकर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम बंगाल और झारखंड का सीमावर्ती क्षेत्र डिबूडीह चेक पोस्ट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने नाका जांच अभियान चलाया। इस संबंध में बताया जाता है कि लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर नक़ल कसने हेतु पुलिस प्रशासन की ओर से जोर-शोर से जांच अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र डिबूडीह चेक पोस्ट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल्टी ट्रैफिक एसीपी सौरव चौधरी के उपस्थिति में जांच अभियान चलाया गया । वही इस अवसर पर कुल्टी ट्रैफिक के अधिकारी अनंत राय चौरंगी फाड़ी पुलिस मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने झारखंड से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने वाले सभी चार चक्का वाहनों को रोक कर इसकी गहनता से तलाशी लिया तथा वाहनों में सवार यात्रियों से पूछताछ कर उन सभी की लिखित रूप से जानकारी संग्रह की गई।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp