बराकर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम बंगाल और झारखंड का सीमावर्ती क्षेत्र डिबूडीह चेक पोस्ट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने नाका जांच अभियान चलाया। इस संबंध में बताया जाता है कि लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर नक़ल कसने हेतु पुलिस प्रशासन की ओर से जोर-शोर से जांच अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र डिबूडीह चेक पोस्ट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल्टी ट्रैफिक एसीपी सौरव चौधरी के उपस्थिति में जांच अभियान चलाया गया । वही इस अवसर पर कुल्टी ट्रैफिक के अधिकारी अनंत राय चौरंगी फाड़ी पुलिस मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने झारखंड से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने वाले सभी चार चक्का वाहनों को रोक कर इसकी गहनता से तलाशी लिया तथा वाहनों में सवार यात्रियों से पूछताछ कर उन सभी की लिखित रूप से जानकारी संग्रह की गई।
Related Posts
नहीं रहे शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार केके सिन्हा उर्फ लालाजी, शनिवार की सुबह चार बजे ली अंतिम सांस
लालाजी पिछले कई माह से बीमार थे। शनिवार को इलाज के दौरान कुल्टी के एक नीजि नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सास ली। शनिवार की सुबह एक बजे बराकर नदी घाट, में उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्र मनीष सिन्हा द्वारा किया गया। स्वर्गीय सिन्हा अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
चीनाकुड़ी यंगेस्टर प्रीमियम लीग का हुआ आगाज || पार्षद संजय नोनिया ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन
कुल्टी।आसनसोल नगर निगम के 100 नंबर वार्ड स्थित चीनाकुड़ी यूथ संघ के द्वारा आईपीएल के तर्ज पर सीवाईपीएल प्रीमियर लीग…
Action For Incorachemet || बराकर बाजार को जाम से मुक्ती दिलाने के लिए प्रशासन रेस || स्वत: नहीं हटाए अतिक्रमण तो होगी कार्रवाई
बराकर । बराकर बाजार को जाम से मुक्ती के साथ सड़क पर अवैध कब्जेदारो के विरुद्ध प्रशासन की ओर से…