कतरास: मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी के रहने वाले कांग्रेसी नेता शेख गुड्डू को पुलिस हिरासत में रख कर कतरास थाना में पूछताछ कर रही है. शेख गुड्डू के पर मधुबन थाना, धर्माबांध तथा महुदा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज है. बताया जाता है कि धर्माबांध ओपी क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी दीपक रवानी ने घर में बंमबारी करने तथा रंगदारी मागने का मामला दर्ज कराया था. इसके पूर्व धर्माबांध तथा महुदा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज है. धर्माबांध में मामला दर्ज के बाद बाघमारा पुलिस इनको सरगर्मी से तलाश रही थी. चर्चा है कि से शेख गुड्डू को बोकारो के जैनामोड़ से गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि शेख गुड्डू की गिरफ्तारी की मांग धनबाद सांसद ढुलू महतो ने भी की थी. दीपक रवानी से मिलने के बाद सांसद ने जिला प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग की थी. सांसद ने कहा था कि अगर शीघ्र गिरफ्तार नहीं हुई तो वे लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगे.
Related Posts
चिरकुंडा में ‘एक मुलाकात-अपनों के साथ’ कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा हुए शामिल
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस+झामुमो गठबंधन जिला के सभी सीट से चुनाव जितेगें। धनबाद जिले में महागठबंधन को एक विधानसभा सिट अल्पसंख्यक को मिलना चाहिए। कांग्रेस के प्रमंडल स्तरीय जन सभा और धनबाद में जनसंवाद यात्रा करने का निर्देश पार्टी के द्वारा दिया गया हैं।
अनोखी मुहिम | दीवार में दबे पीपल के वृक्ष को किया गय संरक्षित | कतरास मोड़ सड़क किनारे लगाकर पेश की गई अनोखी मिसाल
अनोखी मुहिम | यूथ कॉन्सेप्ट संयोजक अखलाक अहमद ने बताया पौद्दार पड़ा में में भारी बारिश के कारण एक दीवार…
DHANBAD | घनसार चांदमारी लोडिंग पॉइंट गोलीबारी घटना में 2 आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
DHANBAD | कोयला वर्चस्व को लेकर बीते दिनों धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी लोडिंग पॉइन्ट में हुई गोली बारी की…