कतरास: मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी के रहने वाले कांग्रेसी नेता शेख गुड्डू को पुलिस हिरासत में रख कर कतरास थाना में पूछताछ कर रही है. शेख गुड्डू के पर मधुबन थाना, धर्माबांध तथा महुदा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज है. बताया जाता है कि धर्माबांध ओपी क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी दीपक रवानी ने घर में बंमबारी करने तथा रंगदारी मागने का मामला दर्ज कराया था. इसके पूर्व धर्माबांध तथा महुदा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज है. धर्माबांध में मामला दर्ज के बाद बाघमारा पुलिस इनको सरगर्मी से तलाश रही थी. चर्चा है कि से शेख गुड्डू को बोकारो के जैनामोड़ से गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि शेख गुड्डू की गिरफ्तारी की मांग धनबाद सांसद ढुलू महतो ने भी की थी. दीपक रवानी से मिलने के बाद सांसद ने जिला प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग की थी. सांसद ने कहा था कि अगर शीघ्र गिरफ्तार नहीं हुई तो वे लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगे.
Related Posts
DHANBAD | मायुमं धैया शाखा ने आयोजित किया मारवाड़ी प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट
DHANBAD | शुक्रवार को स्पोर्ट्स जोन, बिनोद बिहारी चौक, सर्वे सेटलमेंट कार्यालय के समीप,नवाडीह में मारवाड़ी युवा मंच धैया शाखा…
DHANBAD | मायुमं कोल् सिटी शाखा का फोर्टिस हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क जांच शिविर में 42 लोग लाभान्वित
DHANBAD | रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, कोल् सिटी शाखा, धनबाद द्वारा डॉक्टर दिवस के अवसर पर हरि…
SC strikes down Electoral bond:धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने PM मोदी का किया पुतला दहन
राशिद राजा अंसारी ने कहा की जैसा कि आप जानते हैं, 2017 में, जब चुनावी बांड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मोदी सरकार की इस “काला धन रूपांतरण” योजना को “असंवैधानिक” मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं।