पुलिस हिरासत में कांग्रेसी नेता शेख गुड्डू, जैनामोड़ से किया गया गिरफ्तार; धर्माबांध, मधुबन सहित कई थानों में है इनके खिलाफ मामला दर्ज

कतरास: मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी के रहने वाले कांग्रेसी नेता शेख गुड्डू को पुलिस हिरासत में रख कर कतरास थाना में पूछताछ कर रही है. शेख गुड्डू के पर मधुबन थाना, धर्माबांध तथा महुदा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज है. बताया जाता है कि धर्माबांध ओपी क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी दीपक रवानी ने घर में बंमबारी करने तथा रंगदारी मागने का मामला दर्ज कराया था. इसके पूर्व धर्माबांध तथा महुदा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज है. धर्माबांध में मामला दर्ज के बाद बाघमारा पुलिस इनको सरगर्मी से तलाश रही थी. चर्चा है कि से शेख गुड्डू को बोकारो के जैनामोड़ से गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि शेख गुड्डू की गिरफ्तारी की मांग धनबाद सांसद ढुलू महतो ने भी की थी. दीपक रवानी से मिलने के बाद सांसद ने जिला प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग की थी. सांसद ने कहा था कि अगर शीघ्र गिरफ्तार नहीं हुई तो वे लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगे.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp