PUTKI | पुटकी पुलिस ने टेंपू चालक सोनू राय हत्याकांड का मुख्य आरोपी भीमा रावत को बिहार के जमुई जिला के लछवारा थाना गांव घुड़मुड़िया से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है.पुटकी थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत माह 23 मई 2023 को पुटकी सिनेमा हॉल के समीप भीमा रावत एवम उसके साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर सोनू राय को कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या कर दिया था.हत्या के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए थे.पुलिस ने हत्याकांड के बाद से ही सभी नामजद आरोपी भानु प्रताप राणा को जेल भेज दिया था. पुलिस ने बताया की पूछताछ में भीमा रावत ने अपना जुर्म कबूल किया है ओर कहा कि पुरानी रंजिश के कारण सोनू राय की हत्या की गई है.हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी एवम होंडा साइन बाइक संख्या (JH10BJ4239 ) को भी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.पुटकी थाना प्रभारी ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल 13 नामजद अभियुक्त है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Related Posts
PUTKI | बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp PUTKI | पुटकी थाना परिषर में थाना प्रभारी…
PUTKI | पर्यावरण बचाने एवं धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हुआ दो दिवसीय शंखनाद! विजय झा, गौतम मंडल, रंजीत सिंह, शंकर चौहान हुए पदयात्रा में शामिल, उदय तिवारी ने शंख बजा की कार्यक्रम की शुरूआत
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष…
PUTKI : भारत ज्ञान-विज्ञान समिति का राष्ट्रव्यापी वैज्ञानिक चेतना अभियान को लेकर निकाली गई पदयात्रा
विवार को विवाह मंडप, 2 नंबर पुटकी में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा भारत ज्ञान विज्ञान समिति व अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क का राष्ट्रव्यापी वैज्ञानिक चेतना अभियान को लेकर आओ मिलकर भारत को समृद्ध बनाएं-वैज्ञानिक चेतना को जन-जन तक फैलाएं, शिक्षा और ज्ञान के महत्व को जानें – विज्ञान की शक्ति को पहचानें, देश के विकाश में योगदान दें,बच्चों को विज्ञान का ज्ञान दें आदि नारें के साथ पद यात्रा विवाह मंडप 2 नंबर पुटकी से प्रभु महतो चौक पुटकी से वापस 2 नंबर पुटकी आई