RANCHI | राजधानी राँची में अपराधी बेखौफ हो गये हैं।रातू रोड स्थित सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के ग्लैक्सिया मॉल के पास गली में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना काली मंदिर के पीछे वाली गली में घटी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन खोखा बरामद किया है। मृतक की पहचान बिल्डर कमल भूषण के अकाउंटेंट व रिश्तेदार के रूप में हुई।मौके पर सिटी एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुँचे हैं।बता दें कि पिछले साल बिल्डर कमल भूषण की भी हत्या हुई थी।उनकी जहां हत्या हुई थी उससे करीब एक किलोमीटर दूरी पर आज फिर करीब 13 महीने बाद उन्हीं के एक आदमी की फिर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने मृत जमीन कारोबारी कमल भूषण के अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी है।घटना बुधवार की शाम करीब 4.35 बजे सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के सामने काली मंदिर के पीछे वाली गली में हुई। जहां बाइक पर सवार अपराधियों ने संजय कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मई 2022 में जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है की उसकी हत्या के बाद संजय कुमार ही उसके अकाउंट्स के काम को देख रहा था।बुधवार को संजय काली मंदिर के पीछे स्थित गली से वह अपने घर जा रहा था। घर से पहले करीब 200 मीटर की दूरी पर बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है।जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी।
Related Posts
DHANBAD : उपायुक्त से मुलाकात के बाद आईएमए ने ली हड़ताल वापस
उपायुक्त ने आज अपने कार्यालय कक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और चिकित्सकों की समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भी मौजूद थे।
DHANBAD: धनबाद के पूर्व SSP और झामुमो नेता पर भाजपा विधायक ढुलू महतो ने लगाए गंभीर आरोप
मीडिया से बात करते हुए ढुलू ने कहा कि धनबाद में कोयले की लूट 50 हजार करोड़ के आसपास हुई है।पूर्व एसएसपी धनबाद संजीव कुमार,धनबाद के झामुमो नेता सहाय जी एवं कांग्रेस के कुछ नेताओं की मिली भगत से हुई थी।
DHANBAD : 10 दिसंबर को आईएसएम में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, हटाए गए अतिक्रमण
अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है जबकि 24 घंटा पहले नगर निगम ने मुनादी कर फुटपाथ दुकानदारों को स्वयं दुकान हटाने का अल्टीमेट दिया था इसके बाद कुछ दुकान बच्चे रह गए उनको नगर निगम के बुलडोजर द्वारा हटाया गया है