RANCHI | राजधानी राँची में अपराधी बेखौफ हो गये हैं।रातू रोड स्थित सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के ग्लैक्सिया मॉल के पास गली में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना काली मंदिर के पीछे वाली गली में घटी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन खोखा बरामद किया है। मृतक की पहचान बिल्डर कमल भूषण के अकाउंटेंट व रिश्तेदार के रूप में हुई।मौके पर सिटी एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुँचे हैं।बता दें कि पिछले साल बिल्डर कमल भूषण की भी हत्या हुई थी।उनकी जहां हत्या हुई थी उससे करीब एक किलोमीटर दूरी पर आज फिर करीब 13 महीने बाद उन्हीं के एक आदमी की फिर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने मृत जमीन कारोबारी कमल भूषण के अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी है।घटना बुधवार की शाम करीब 4.35 बजे सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के सामने काली मंदिर के पीछे वाली गली में हुई। जहां बाइक पर सवार अपराधियों ने संजय कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मई 2022 में जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है की उसकी हत्या के बाद संजय कुमार ही उसके अकाउंट्स के काम को देख रहा था।बुधवार को संजय काली मंदिर के पीछे स्थित गली से वह अपने घर जा रहा था। घर से पहले करीब 200 मीटर की दूरी पर बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है।जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी।
Related Posts
Cycle Yatra || तवांग से दिल्ली जंतर मंतर तक तिब्बत जागरूकता एकल साइकिल रैली
Cycle Yatra || तिब्बत जागरूकता साइकिल रैली: तिब्बती संस्कृति और सीमाओं की रक्षा का संकल्प Cycle Yatra || बुधवार को…
DHANBAD | झारखण्ड लैक्रोस संघ का हुआ गठन
वैभव अध्यक्ष, वाशिम महासचिव तथा तारकनाथ बने कोषाध्यक्ष Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp…
DHANBAD: सेल कोलियरीज एवं सीसीएसओ ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक अंग उपकरण
सोमवार को सेल कोलियरीज और सीसीएसओ ने बेकार बांध स्थित जीवन ज्योति स्कूल और झरिया सर्किल ऑफिसर की उपस्थिति में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर झरिया के परिसर में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए मुख्य अतिथि अनूप कुमार ईडी सेल कोलियरीज एंड सीसीएसओ की उपस्थिति में सहायक अंग उपकरण वितरित किए।