राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर कुल्टी प्रेस क्लब के सदस्यों ने विधायक सह चिकित्सक डॉ अजय कुमार पोद्दार को किया सम्मानित

कुल्टी । कुल्टी प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर कुल्टी विधायक सह चिकित्सक डॉ अजय कुमार पोद्दार को सम्मानित किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि चिकित्सा दिवस पूरे क्षेत्र में जोर-जोर से मनाया गया । जहां चिकित्सा में सेवा प्रदान कर रहे हैं डॉक्टर को सम्मानित किया गया ।इस दौरान कुल्टी प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा चिकित्सा दिवस पर कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार को बराकर स्थित उनके चेंबर में बीते देर शाम को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर श्री पोद्दार ने कहा कि डॉक्टर बिधन चंद्र राय ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चिकित्सा का एक नया प्रतिमा स्थापित किया था । कार्यक्रम में कुल्टी बराकर के कई पत्रकार शामिल थे । पत्रकारों ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है । आज का दिन चिकित्सकों को सम्मानित करने वाला दिन है और डॉक्टर श्री पोद्दार अपने राजनीतिक क्षेत्र से बहुमूल्य समय निकालकर लोगों की चिकित्सा करते हैं जो अपने आप में सराहनीय कार्य है ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

ये भी पढ़ें