Saturday, October 5, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालचीनाकुड़ी यंगेस्टर प्रीमियम लीग का हुआ आगाज || पार्षद संजय नोनिया ने...

चीनाकुड़ी यंगेस्टर प्रीमियम लीग का हुआ आगाज || पार्षद संजय नोनिया ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

कुल्टी।आसनसोल नगर निगम के 100 नंबर वार्ड स्थित चीनाकुड़ी यूथ संघ के द्वारा आईपीएल के तर्ज पर सीवाईपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग में कुल 8 टीमें भाग लेगी। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को चीनाकुड़ी तीन नंबर फुटबॉल मैदान में मुख्य अतिथि 58 नंबर वार्ड के पार्षद संजय नोनिया ने बल्लेबाजी कर किया। इसके पहले आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि संजय नोनिया को पुष्पपुंज देकर और अंगापट्टिका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। राष्ट्रीय गान से उद्घाटन समारोह शुरू किया गया। उद्घाटन मैंच इंद्रनील एकादश और डीजे अजय एकादश के बीच खेला गया। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ सुजीत सिंह, बिनोद साव, श्रवण नोनिया, अजित नोनिया, उपस्थित थे। इस मौके पर संजय नोनिया ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आईपीएल के तर्ज पर सीवाईपीएल क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है। इसके लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं। उन्हें आज मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है।ऐसे आयोजनों से खेल का बढ़ावा मिलता है। खेल से स्थिति के सांसद मानसिक स्थिति भी सुधार होती है ऐसे आयोजन के लिए हम हमेशा आयोजन को के साथ खड़े रहेंगे। वही आयोजक प्रमोद चौहान ने कहा कि यह प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमे भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में 10-10 ओवर का मैच होगा। इस मौके पर अजय नोनिया, प्रमोद चौहान, विकास नोनिया के अलावा यूथ संघ के कई सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments