रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रक्षाबंधन के दिन झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना का शुभारंभ करने वाले थे. लेकिन शिड्यूल में बदलाव किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन अब रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व 18 अगस्त को ही पाकुड़ में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके तहत महिला लाभुकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से एक हजार की सम्मान राशि ट्रांसफर की जायेगी.मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को आवासीय कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित बैठक में मुख्य सचिव एलखियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव विप्रा भाल समेत विभिन्न जिलों के उपायुक्त शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक में इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए विशेष शिविरों में मिल रहे आवेदनों और अब तक स्वीकृत आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लिए जो महिलाएं आवेदन कर रही हैं, उनके आवेदन की प्राप्ति, स्वीकृति और चयनित लाभुकों के खाते में सम्मान राशि ट्रांसफर किये जाने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दें. ताकि उनको यह पता चल सके कि उनके बैंक खाते में सम्मान राशि डाली जा चुकी है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लाभुक महिलाओं को एसएमएस के जरिये साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरुकता संदेश भेजने का निर्देश दिया है.
Related Posts
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता पर जावेद रजा ने कोयलांचलवासियों को किया आभार
राहुल गांधी के यात्रा की सफलता में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र है. यात्रा के दौरान श्री रजा ने श्री गांधी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
DHANBAD | मनचला युवक को छेड़खानी करना पड़ा महंगा, सरेबाजार हुई जमकर धुनाई
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद के हीरापुर में एक युवती…
वासेपुर के पोस्ट ऑफिस से 15 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से सनसनी, जांच शुरू
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: वासेपुर के उपडाकघर से 15 करोड़ रुपये…