रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर जीटीएस आउटसोर्सिंग के खिलाफ झामुमो का शुरू हुआ आंदोलन परवान चढ़ने से पहले हुआ स्थगित

क़तरास थाना में त्रिपक्षीय वार्ता के बाद लिया गया निर्णय

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

KATRAS: बीसीसीएल के गोविन्दपुर एरिया तीन के अंतर्गत अकाशकिनारी कोलियरी में संचालित जीटीएस प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी का लगातार 24 घँटे तक अनिश्चितकालीन चक्का जाम आन्दोलन वार्ता के आश्वाशन के बाद हुआ स्थागित कर दिया गया। इसके बाद कंपनी के कार्यरत मजदूरों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और मजदूर अपने काम पर लौट गए।।बताया जाता है कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले बुधवार को सुबह 1 2 बजे से लेकर गुरुवार को 12 बजे तक लगातार 24 घँटे तक अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया गया था,जिससे जिटीएस कंपनी का ओबीआर डिस्पेच का कार्य पूरी तरह बाधित होने से कंपनी के कार्यरत मजदूर बोरोजगार हो गए थे,जिसमे कंपनी को करोड़ो रूपये का भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।जिसके पश्चात आज गुरुवार को क़तरास थाना में थाना प्रभारी रणधीर सिंह के मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता हुई,जिसमें एक पक्ष की ओर से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष आजमूल अंसारी,रतिलाल टुडू,सहित दर्जनाधिक जेएमएम नेतागण थे।दूसरे पक्ष की ओर से बीसीसीएल के गोविन्दपुर एरिया तीन के जीएम गणेश चंद्रा, परियोजना पदाधिकारी अवधेश कुमार थे।तीसरे पक्ष से आउटसोर्सिंग प्रबंधक वाईके सिंह थे। जहाँ तीनों पक्षों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से सकारात्मक वार्ता हुई। जिसमें गोविन्दपुर एरिया तीन के महाप्रबंधक कार्यालय में 19 जून को शाम चार बजे वार्ता करने का आश्वाशन दिया गया। वही जेएमएम नेता, बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारी अवधेश कुमार, कंपनी के कार्यस्थल पर पहुंचे जहां ज्ञापन दिया गया।तब पश्चात अनिश्चितकालीन चक्का जाम आन्दोलन को स्थगित कर दिया गया।