स्‍वागत: झामुमो के कार्यकर्ताओं ने दुमका के लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन व बसंंत सोरेन का निरसा में किया स्वागत

NIRSA: दुमका जाने के क्रम में झामुमों के लोकसभा प्रत्यासी नलनी सोरेन एवं विधायक बसन्त सोरेन का निरसा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला देकर स्वागत किया, कार्यकर्ताओं ने नलनी सोरेन,चम्पई सोरेन व बसन्त सोरेन जिन्दावाद के नारे लगाये। लोकसभा उम्मीदवार नलनी सोरेन ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विस्वास कर जो जिम्मेदारी दी है उस पर खड़ा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूंगा। जनता का आपार समर्थन मिल रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट हैं। वंही बसन्त सोरेन ने कहा कि दुमका की जनता के आशा,आकांक्षाओं पर हमलोग पूर्व में खड़ा थे आगे भी उनके साथ रहेंगे है । जनता हमलोंगों के साथ है । लोकसभा की सीट पर जीत पक्की है। झामुमो नेता अशोक मंडल ने कहा कि गंतब्य की ओर जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं ने दुमका प्रत्यासी नलनी सोरेन व विधायक बसन्त सोरेन का निरसा में भब्य स्वागत किया गया । उन्होंने कहा कि लोकसभा उम्मीदवार नलनी सोरेन का दुमका से जीत पक्की है ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp