Saturday, September 14, 2024
HomeधनबादLok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण...

Lok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

धनबाद : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के अनुपालन तथा सोशल मीडिया पर चुनाव से सम्बंधित पोस्ट, सूचनाओं पर नज़र रखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस ने मीडिया सेल का गठन किया है। इसको लेकर पुलिस केंद्र में डीएसपी (मुख्यालय 2) श्री संदीप कुमार गुप्ता तथा डीएसपी अर्चना खलखो ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।
इसमें धनबाद जिले के सभी थानों में नामित मीडिया सेल के नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। डीएसपी (मुख्यालय 2) ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निगरानी रखना है। पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर किसी पार्टी, प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल के सदस्यों से सम्बंधित वैसे पोस्ट अथवा कंटेंट को चिन्हित करेगी जिससे एमसीसी के निर्देशों का उल्लंघन होता हो। उन्होंने कहा कि वैसे लोगों के खिलाफ विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर किसी धर्म, समाज अथवा समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023