Sadar Hospital News: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर सोमवार को सदर अस्पताल के मेडिसिन में डॉ पीपी पांडेय और डॉ शीला रहेंगे। जबकि हड्डी रोग में डॉ मुकेश प्रसाद, सर्जरी में डॉ संजीव गोलाश, नेत्र में डॉ सरोजिनी मुर्मू, दंत रोग में डॉ अनुपमा, शिशु रोग में डॉ पल्लवी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ रुमा प्रसाद तथा फिजियोथेरेपी में डॉ दीपाली राय रहेंगे। वहीं गायनी इमर्जेंसी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ सुमन, दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डॉ सुरभी तथा रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक डॉ अपूर्वा दत्ता रहेंगे।
जेनरल इमर्जेंसी में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक डॉ मंगेश, दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक डॉ नीलम बाला तथा रात 9 बजे से मंगलवार सुबह 9 बजे तक डॉ राकेश रंजन रहेंगे।
Sadar Hospital News: सोमवार को नेत्र रोग विभाग में डॉ सरोजिनी, शिशु रोग विभाग में रहेंगे डॉ पल्लवी
Sadar Hospital Update
