Sunday, September 8, 2024
HomeजमशेदपुरSARAIKELA-KHARSAWAN | सरायकेला एसपी की अनोखी पहल: हर हफ्ते थानावार लोगों से...

SARAIKELA-KHARSAWAN | सरायकेला एसपी की अनोखी पहल: हर हफ्ते थानावार लोगों से मिलेंगे डॉ बिमल, शुरुआत आदित्यपुर से

2 महिने में 134 गिरफ्तारियां और दर्जनों आपराधिक मामलों पर लगाम


SARAIKELA-KHARSAWAN | अब हर हफ्ते थानावार अनुमंडल स्तरीय बैठक कर आम लोगों की समस्याओं से अवगत होंगे डॉ बिमल कुमार.जी हां ये अनोखी पहल किसी जिले में पहली बार सरायकेला-खरसावां के एसपी डॉ बिमल कुमार करने जा रहे हैं.इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कुछ ऐसे भी मामले नजर‌ आएं हैं जिसमें हमारी छोटी सी मदद किसी को बड़ा लाभ पहुंचा सकती है और न्याय दिलवा सकती है लेकिन वैसे जरूरतमंद पीड़ित मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते.उन्होने बताया कि अब विभिन्न थाना क्षेत्रों के अनुमंडल कार्यालय में साप्ताहिक बैठक कर ऐसे पीड़ितों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.वे बोले कुछ बुजुर्ग और महिलाओं के फोन भी मुझे आते हैं जो सुदूर ग्रामीण या बीहड़ इलाके में रहने के कारण अपनी समस्याओं को मुख्यालय तक आकर नहीं रख पा रहे हैं इसलिए अब ऐसे लोगों के बीच जाने का भी प्रयास किया जाएगा. डॉ बिमल कुमार ने बताया कि इसी महीने से इसकी शुरुआत भी गुरूवार दिनांक-12/10/23 को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक आयडा भवन‌,आदित्यपुर से होगी.उन्होने बताया कि इसी क्रम में चांडिल अनुमंडल और अन्य थाना क्षेत्रों में भी साप्ताहिक बैठकें होंगी ताकि लोगों को पुलिस से मिलने वाली हरसंभव मदद दी जा सके. जिले में अपने 2 महिने के ही कार्यकाल में 66 मामलों और पुराने वारंटियों समेत कुल 134 गिरफ्तारियां करते हुए दर्जनों आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगा चुके सरायकेला एसपी कोल्हान प्रमंडल में भी चर्चा का विषय बन चुके हैं.हाल के दिनों में एसपी नशाखोरी,अड्डाबाजी और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए खुद छापेमारी करते भी नजर आए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
कार्रवाईयां जो लोगों में चर्चा का विषय बनी
(1)अवैध धंधों,चोरी,लूट,अवैध खनन,नारकोटिक्स समेत विभिन्न कांडों में 134 आरोपियों की गिरफ्तारियां,
(2)गम्हरिया ज्वेलर्स लूटकांड जैसे ब्लाइंड केस का पर्दाफाश कर लुटेरों की गिरफ्तारी,
(3)विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा अवैध शराब अड्डे ध्वस्त,
(4)चौक-चौराहों पर अवैध पार्किंग और ट्रैफिक जाम पर त्वरित कार्रवाई,
(5)अड्डाबाजी और नशाखोरी पर स्पेशल ड्राईव,
(6)दुर्घटना संभावित मार्गों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाना,
(7)महिला सुरक्षा हेतु छेड़खानी और छिनतई की रोकथाम के लिए महिला शक्ति पेट्रोलिंग की शुरुआत,
(8)विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध बालू पर रोकथाम के लिए 8 मामले दर्ज,10 छोटे-बड़े वाहन जप्त

विगत 2 महिने के दौरान हत्या,लूट,अपहरण,अवैध खनन,आईटी एक्ट,चोरी,डकैती,आर्म्स एक्ट,नारकोटिक्स,बलात्कार और अवैध शराब संबंधित जो आंकड़े प्राप्त हुएं हैं उससे लगता है कि जिले में अब सभी तरह के अपराधों में कमी आएगी है.एसपी के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग-लगभग सभी मामलों में घटित घटनाओं के बाद आरोपियों की गिरफ्तारियां कर ली गई हैं.
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई 3 घंटे की क्राईम मीटिंग में डॉ.बिमल कुमार ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को आगामी पर्व-त्यौहार के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहकर एंटी क्राईम चेकिंग सहित अड्डाबाजी और नशाखोरी पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023