सेलपिकर मजदूर व न्यू मधुबन कोल वॉशरी में नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर बीसीसीएल ब्लॉक टू जीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन आज, जयराम लेंगे भाग

कतरासः सेलपिकर मजदूर व न्यू मधुबन कोल वॉशरी में नियोजन सहित कई अन्य मांगों को लेकर बीसीसीएल ब्लॉक टू जीएम कार्यालय के समक्ष झारखंडी भाषा खतियान समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो की उपस्थिति में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जानकारी पार्टी के केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि हर राज्य मे मजदूरो की वेतन में बढ़ोतरी होती है, लेकिन झारखंड राज्य के बाघमारा में इसके विपरीत सेलपिकर के मजदूरों का वेतन कम हुआ है। सेलपिकर मजदूर वर्ग धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम आन्दोलन सहित कई कदम उठाकर थक हार कर झारखंडी भाषा खतियान समिति के अध्यक्ष जयराम महतो को अपनी आपबीती सुनाई। हमारे अध्यक्ष ने मजदूरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपके मांग को लेकर आन्दोलन करने के लिए तैयार है। वहीं न्यू मधुबन वॉशरी प्रबंधन दूसरे राज्य से मजदूर लाकर उन्हें नियोजन तो दे रही लेकिन स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नियोजन देने मे टाल-मटोल कर रही। वहीं एरिया वन क्षेत्र अंतर्गत संचालित डेको आउटसोसिंग कंपनी लगभग पांच पूर्व कर्मियों को नियोजन देने मे आनाकानी कर रही है। बीसीसीएल के ब्लॉक टू एवं बरोरा क्षेत्र सं0-1 में सेलपीकर मजदूर लगभग 3 दशकों से स्थाई जगह पर स्थाई प्रवृति का कार्य सेलपीकर के रूप में करते आ रहे है। मजदूरों द्वारा ज्ञात हुआ है। नवम्बर 2018 से इन मजदूरो का घोर शोषण एवं मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा गया है। जो गैर कानूनी है। अप्रैल 2013 से नवम्बर 2018 तक हाई पावर कमेटी (एच.पी.सी) द्वारा निर्धारित मजदूरी 26 दिन दिया जाता था। लेकिन दिसम्बर 2018 से इन मजदूरो का वेतन मनमानी ढंग से एचपीसी के नाम पर 5 से 6 दिनों का ही मजदूरी दिया जा रहा है एवं एच.पी.सी के नाम पर मात्र 5900 मासीक मजदूरी दिया जा रहा है और मिलने वाली नियमित सुविधा से वंचित रखा जा रहा है । अप्रेल 2013 से नवम्बर 2018 तक मजदूरों को हाईपावर कमेटी एच.पी.सी द्वारा निर्धारित मजदूरी 26 दिनों का दिया जाता था लेकिन दिसम्बर 2018 से मजदूरी का वेतन भुगतान मनमानी ढंग से किया जा रहा है। भी आई सी द्वारा निर्धारित मजदूरी 26 दिनो का हाजरी अविलम्ब लागू किया जाये । दिसम्बर 2018 से वेतन में कमी को अभी तक जोड़कर बकाया राशी एरियर के साथ मजदूरो को भुगतन किया जाये। सभी मजदूरो को पहले कि तरह पहचान पत्र एवं पे-स्लीप और सेप्टी सुरक्षा समाग्री वितरण किया जाये। 2013 से लेकर अब तक मजदूरो कि काटी गई भविष्य निधि राशि कम्पनी एवं मजदूर दोनों पक्ष का हिस्सा एवं पेन्सन कि राशी पारदर्शिता किया जाये। करीब 5 साल से मजदूरों का 26 दिनों तक काम कराकर एक भी पैसा नही दिया गया है। उसे जोड़ कर दिया जाये । सभी मजदूरो का हाजरी पहले कि तरह बायोमेट्रिक द्वारा बनाया जाये। पहले की तरह बी.सी.सी.एल में मेडिकल सुविधा कराई जाये। पहले की तरह सभी मजदूरो ‘का फॉर्म 8 में नाम दर्ज किया जाये एवं क ट्रेनिंग करवाया जाये। नया आश्रित
मजदूरों का भविष्य निधि का नम्बर निर्गत किया जाये। साइडिंग एवं फिटर ब्रेकर मजदूरों का रेस्ट रूम, शुध्द पेयजल की व्यवस्था की जाये। सभी मजदूरों का सालाना बोनस लागू किया जाय । सहित कई अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के जीएम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो, जिला अध्यक्ष महानंद महतो, जिला सह सचिव वृजमोहन नोनिया, सुदामा चौहान, रामदास नोनिया, सिंटू साव, राजू नोनिया, अजय महतो, अर्जन कुम्हार, डब्लू साव, सामू कुम्हार, सत्य नारायण चौहान, गौतम गुप्ता, गुड्डू भारती आदि मौजूद थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp