शादी-शुदा महिला से रासलिला युवक को पड़ा मंहगा, आपत्तिजनक स्थिति में देख गामीणों ने कराई शादी, पुलिस कर रही है पूछताछ

कतरास: वेस्ट मोदीडीह फुटबाल मैदान के समीप बुधवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पड़क दोनों की शादी करवा दिया। उक्त घटना के सुचना पर तेतुलमारी पुलिस मौके पर पंहुच प्रेमी युगल को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। महिला की दो शादियां पहले हो चुकी है। पहला शादी 2012 में बाघमारा में हुआ था। पति के मौत के बाद दूसरी शादी 2021 में लिलोरी मंदिर में हुआ। मगर शादी के दो दिन बाद ही महिला अपने ससुराल से मायके में ही आकर रहने लगी। महिला ने बताया कि बगल के ही अनिल मंडल से चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दुसरे पती से तलाक हो गया है। समाचार लिखे जाने तक प्रेमी युगल थाना में ही थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp