शादीसुदा फिरोज युवती को लेकर हुआ फरार

युवती के परिजन लगाए अपहरण का आरोप, पुलिस युवक को हिरासत में ले भेजा जेेल

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD: शादीसुदा फिरोज युवती को लेकर फरार हो गया, जिसके बाद युवती के परिजन ने अपहरण का युवक पर कराया मामला दर्ज। पुलिस ने छापेमारी कर युवक युवती को किया बरामद और युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।वहीं जनप्रतिनिधि ने लव जेहाद प्रकरण को रोक लगाने का किया मांग।

क्या है मामला….
धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र में लव जेहाद का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी युवक फिरोज 24 वर्षीय को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।बताया जा रहा है कि फिरोज नाम के युवक का प्रेम प्रसंग गाँव की रहने वाली युवती से पिछले 8 से 10 साल से चल रहा था। 4 जून को दोनों भाग निकले। जिसके बाद युवती के परिजन ने बरोरा पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में बताया था कि नहाने गई उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपहरण कर फ़िरोज ले गया। युवक पहले से शादीसुदा है। कई बार इसे लेकर गाँव मे समाजिक रूप से समझाने का प्रयास किया था। लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को धनबाद से बरामद किया। आरोपी युवक को लिखित शिकायत के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पुलिस भेज दी है। वही आरोपी युवक ने कहा कि प्रेम प्रसंग 8 से 10 साल से दोनों का चल रहा है। अपनी मर्जी से दोनों भागे थे। वह पहले से शादीसुदा है। वही स्थानीय मुखिया ने कहा कि गाँव से युवक-युवती के भागने का सूचना मिला था। पुलिस से शिकायत करने के बाद दोनों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस से लव जेहाद जैसे प्रकरण को रोक लगाने की मांग है।युवती के साथ पुलिस न्याय करे। बरोरा थाना प्रभारी ने कहा प्रेमी युवल के भागने का मामला था। युवती के परिजन ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवती के मेडिकल और 164 बयान के लिये ले जाया जा रहा है।