Shahid-e-Azam Bhagat Singh Jyanti| शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहीद भगत सिंह स्मारक समिति, कतरास बाजार के तत्वावधान में मनाईं गई जयंती, निकाली गई प्रभात फेरी

Bhagat singh Jyanti

Shahid-e-Azam Bhagat Singh Jyanti| दर्जनों लोगों ने प्रतिमा पर अर्पित माल्यार्पण कर किया श्रद्धा-सुमन

कतरास : आज दिनांक 27-9-2024 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती शहीद भगत सिंह स्मारक समिति, कतरास बाजार के तत्वावधान में मनाईं गई। प्रातः 6.30 बजे कतरास झामुमो कार्यालय से जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचकर समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगत सिंह की प्रतिमा पर लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल, मो.क्यूम, बीसीकेयू केंद्रीय सचिव सह झामुमो नेता कंचन महतो, अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, अधिवक्ता टिंकू सिंह, पत्रकार सकलदेव प्रमाणिक, पर्यावरण संरक्षक उमेश ऋषि, शिक्षक मोती लाल महतो, परितोष महतो, झामुमो नेता राजु खान, बिंदुल लहरी, विनय मंडल, विप्लव कुमार, राकेश रजक एवं अन्य दर्जनों लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। डॉ मृणाल ने शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी आंदोलन, देश की स्वाधीनता संग्राम और आजादी के बाद भगत सिंह के सपनों का भारत के निर्माण शोषण मुक्त समाज एवं समाजवादी व्यवस्था पर अपना विचार व्यक्त किए। झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने सभी धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम संध्या तक चलेगा, विभिन्न संगठनों के नेता-कार्यकर्ताएं श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।