कतरास: छाताबाद 05 नंबर चैतुडीह अम्बेडकर चौक स्थित अंग्रेजों से आजादी दिलाने में संघर्ष कर हँसते-हँसते फासीं को चुम लिए, वैसे महान पूरूष शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी के बलिदानों को याद कर शहादत दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित हुए, ‘हाड़ी जाति विकास मंच’ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनूपलाल हरि, सूजीत सिंह, सी.पी.घोष, कांता राम,साधू शर्मा, डब्लू हाड़ी, हनिफ अंसारी, जितू रजक, प्रकाश हाड़ी, सोनू कुमार आदि मौजूद थे।
छाताबाद 5 नंबर में स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के बलिदानों को किया गया याद
