Saturday, September 14, 2024
Homeअंतराष्‍ट्रीयशेख हसीना के आरोपों के बाद आया बयान | बांग्लादेश में तख्तापलट...

शेख हसीना के आरोपों के बाद आया बयान | बांग्लादेश में तख्तापलट में अमेरिका का हांथ नहीं:व्हाइट हाउस

वाशिंगटन। बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ और शेख हसीना कुर्सी छोड़कर भारत भाग आईं। मोहम्मद यूनुस ने कुर्सी भी संभाल ली। मगर सवाल अब भी वही है कि आखिर इन सबके पीछे क्या सच में अमेरिका का हाथ था? क्या अमेरिका की वजह से ही शेख हसीना को कुर्सी गंवानी पड़ी, क्या बांग्लादेश में सियासी संकट के पीछे अमेरिका ही था? इन सभी सवालों पर अब अमेरिका का स्टैंड सामने आ गया है। अमेरिका ने बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में अमेरिकी हस्तक्षेप के आरोपों का खंडन किया है। बांग्लादेश में हिंसा के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इन तमाम आरोपों के बाद ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने अपने डेली प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘हमारी इसमें (बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता में) कोई संलिप्तता नहीं है। इन घटनाओं में अमेरिकी प्रशासन का हाथ होने संबंधी कोई भी खबर या अफवाह पूरी तरह से झूठी है। यह सच नहीं है।’ जीन पियरे मीडिया में आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिनमें शेख हसीना के कथित दावे के हवाले से कहा गया है कि अगर उन्होंने (शेख हसीना) सेंट मार्टिन द्वीप का आधिपत्य त्याग दिया होता और अमेरिका को बंगाल की खाड़ी पर प्रभुत्व स्थापित करने की अनुमति दी होती, तो वह सत्ता में बनी रहतीं। हालांकि, शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी मां ने ऐसा कोई बयान दिया है। शेख हसीना के बेटे वाजेद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हाल ही में एक अखबार में प्रकाशित मेरी मां का इस्तीफे से संबंधित बयान पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है। उन्होंने मुझसे बातचीत में पुष्टि की है कि उन्होंने ढाका छोड़ने से पहले या बाद में कोई बयान नहीं दिया।’ ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा कि अपना भविष्य तय करना बांग्लादेश के लोगों का अधिकार और विशेषाधिकार है। अमेरिकी अधिकारी जीन पियरे ने कहा, ‘यह (अपने नेता को चुनना) बांग्लादेशी लोगों का उनके लिए, उनके द्वारा लिया गया एक महत्वपूर्ण फैसला है। हमारा मानना ​​है कि बांग्लादेश के लोगों को अपनी सरकार का भविष्य तय करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023