Dhanbad। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार से शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर डीएपी व एनसीसी के दो – दो प्लाटून तथा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जेएपी, होमगार्ड, आरपीएसएफ व भारतीय स्काउट एंड गाइड के एक – एक प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया। 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। वहीं कोलफील्ड स्कूल, सरायढेला के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। 13 अगस्त को उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड के पूर्वाभ्यास व समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। यहां पूर्वाह्न 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10:20 बजे पूर्वाह्न, मिश्रित भवन में 10:30 बजे पूर्वाह्न, गांधी सेवा सदन 10:45 बजे पूर्वाह्न, रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:00 बजे पूर्वाह्न तथा पुलिस लाइन धनबाद में 11:10 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा.
Related Posts
DHANBAD : चुनाव कार्य में बाजार समिति के उपयोग से राजस्व की क्षति
बाजार समिति का कार्य बाधित कर सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने से प्रशासन बाज आए। यह अपील बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त से की है। इस संबंध मैं उक्त चैंबर्स के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को उपायुक्त से मिलकर उक्त आशय से संबंधित ज्ञापन दी है।
DHANBAD | धनबाद में प्रज्ञा केंद्र से लाखों की संपत्ति उड़ा ले गए चोर
भुक्तभोगी ने कर्ज लेकर खरीदा था सामान, पुलिस कर रही छानबीन DHANBAD | रणधीर वर्मा चौक क़ृषि बाजार प्रज्ञा केंद्र…
DHANBAD | मायुमं धैया शाखा ने आयोजित किया मारवाड़ी प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट
DHANBAD | शुक्रवार को स्पोर्ट्स जोन, बिनोद बिहारी चौक, सर्वे सेटलमेंट कार्यालय के समीप,नवाडीह में मारवाड़ी युवा मंच धैया शाखा…