Ad
VK Tutorials

शोक-संवेदना | रामकनाली यूनियन कार्यालय में आपात बैठक, सीपीएम के महासचिव कॉ सीताराम येचुरी के असामयिक निधन पर जताया गया, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!

शोक-संवेदना | 13-9-2024 को बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के  रामकनाली यूनियन कार्यालय में एक आपात बैठक सचिव सीटू झारखंड राज्य कमेटी के राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में बुलाई गई। जिसमें सीपीएम के महासचिव कॉ सीताराम येचुरी के असामयिक निधन से मेहनतकश अवाम दु:खी एवं मर्माहत है। उपस्थित साथियों ने शोक व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।तथा यूनियन कार्यालयों जझंडा झुकाकर अपने प्रिय नेता कॉ.सीताराम येचुरी के प्रति सप्ताह व्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में BCKU केन्द्रीय सचिव  कंचन महतो, सीटू सचिव झारखंड राज्य राजेन्द्र प्रसाद राजा, रविन्द्र प्रसाद, टेकलाल महतो, पदार्थों गोस्वामी, जयकिसुन‌ चौहान, संजय महतो, कैलाश भुइंया, राजू राजवार, मनोहर भुइंया आदि उपस्थित थे।