Sijua News: सिजुआ कॉलेज में सम्मान समारोह, विधायक मथुरा महतो को किया गया सम्मानित

सिजुआ कॉलेज में सम्मान समारोह

सिजुआ कॉलेज में सम्मान समारोह

College Felicitation Ceremony: मेधावी छात्रों और एमबीबीएस डिग्रीधारी को भी किया गया प्रोत्साहित

Felicitation Ceremony in Sijua College: शिक्षा और उपलब्धियों का हुआ उत्सवपूर्ण सम्मान

Sijua News: Shaheed Shakti Nath Mahato Memorial Inter College में शनिवार को एक भव्य अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज के सचिव और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के सदस्य और बीबीएमकेयू सीनेट मेंबर बनाए जाने पर गरिमापूर्ण सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मथुरा महतो सहित अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से किया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Students Honoured for JEE and Medical Success: मेहनत और सफलता का हुआ सार्वजनिक उत्सव

समारोह में कॉलेज के मेधावी छात्रों विशाल कुमार महतो, ओम कुमार और ऋषिकेश पासवान को JEE Mains परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूर्व छात्रा डॉ. शिवांगी महतो, जिन्होंने हाल ही में MBBS डिग्री प्राप्त की, उन्हें और उनके माता-पिता को भी मंच से विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

Academic Excellence Recognition: शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती छात्र-छात्राओं की उपलब्धि

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार महतो ने कहा कि “हमारे छात्र-छात्राएं लगातार अपनी उपलब्धियों से महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि इन सफलताओं के पीछे विद्यालय की मेहनत, शिक्षकों का योगदान और छात्रों की लगन है।

Guests and Dignitaries Present: शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र की हस्तियों ने की भागीदारी

समारोह में प्राचार्य उत्तम कुमार महतो, कार्तिक कुमार महतो, कांतिरथ महतो, अनूप चक्रवर्ती, गोविंद महतो, मनोज कुमार महतो, नारायण महतो सहित कई प्रोफेसर एवं शिक्षकगण जैसे प्रो. मोकितउद्दीन, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. समीर कुमार महतो, प्रो. अविनाश कुमार, प्रो. राखोहारी महतो, प्रो. राकेश कुमार महतो, प्रो. दिनेश मधेशिया आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। महिला शिक्षिकाओं में इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी की सहभागिता भी रही।