SIJUA | नगर निगम क्षेत्र वार्ड 6 में चारों और कचरों का अंबार

बजबजाती नालियां एवं दुर्गंध से परेशान हैं क्षेत्रवासी

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp


SIJUA | वार्ड नंबर 6 सिजुआ न्यू श्याम बाजार जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण लोग रहते हैं और इन्हें काफी परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है जहां नाली का दुर्गंध इतना ही खतरनाक है यहां सांस लेना भी बहुत मुश्किल है न्यू श्याम बाजार हटिया का नाली जो कि वर्षों से सफाई नहीं हुआ और अगर सफाई होता भी तू नली का कचरा निकालकर वहीं पर रख दिया जाता है और देखते ही देखते दो-चार दिनों के बाद कचरा फिर से नाली में समा जाता है नाली का गंदा पानी रोड पर और वहीं पर शिव मंदिर के पास जमा रहता है हटिया आने जाने वालों को भी काफी परेशानी होती है इस विषय में संज्ञान लेने वाले कोई नहीं है और यहां के काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है एक तो नाली का गंदा दुर्गंध ऊपर से पानी की भी समस्या वार्ड नंबर 6 अंतर्गत बहुत सारे नेता लोग हैं इसे सिर्फ वोट से मतलब है काम से नहीं, क्षेत्र में गंदगी का अंबार एवं दुर्गंध युक्त सांस लेने को विवश क्षेत्रवासी