September 29, 2023


GOMOH | हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में नल जल योजना के तहत  जल मीनार के सोलर प्लेट  पाइप समरसेबल पंप रात के अंधेरे में  ठेकेदार के लोगों द्वारा फिटिंग किये जाने को  लेकर लक्ष्मीपुर गांव के नीचे टोला के आदिवासियों ने विरोध कर काम को बंद करवा दिया ।  अधिवक्ता शंकर  हासदा ने बताया कि  ग्रामीणों के विरोध  का  नजरअंदाज कर  जबरन रात को ही सोलर प्लेट लगाने पर  ठेकेदार के लोग अड्डे हैं । कार्य कर रहे लोगों का कहना था कि दिन में सोलर प्लेट हीट होने पर उसमें  बोर करने में परेशानी होती है । जबकि आदिवासी समाज के लोगों का कहना  है कि जल मीनार में जो भी सामान लगाए जा रहे हैं वह घटिया किस्म का है समरसेबल पंप चाइना निर्मित  है झारखंड सरकार के द्वारा पारित की गई एक भी सामान नहीं लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने रात  10बजे  पीएचई डी के एसडीओ सोमर मांझी को फोन किया परंतु उन्होंने फोन को नहीं उठाए। बताते हैं कि पीएचडी विभाग के द्वारा ठेकेदार एजेंसी के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से जल नल योजना का कार्य लक्ष्मीपुर गांव में किया जा रहा है निर्माण कार्य  प्रारंभ से ही ग्रामीणों का विरोध किया जा रहा है परंतु संबंधित अधिकारी इसकी संज्ञान नहीं ले रहे  हैं ।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *