KATRAS | बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयले को निकाल कर सिजुआ साइडिंग के सीएचपी में गिराया जा रहा है, जहां अवैध कोयले के कारोबारी अपने मजदूरों से कोयला चोरी करवा रहे हैं, जिससे कंपनी प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसको रोकने के लिए सीआईएसएफ भी है, लेकिन शायद इनकी नजर उस और नहीं जा रही है, जिसके कारण निडर होकर मजदूर कोयला लूटने में लगे हुए हैं. इसी कोयला को रोकने के लिए जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनूज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एरिया 4 के जीएम एमएस दूत का पुतला दहन किया और मांग किया गया कि ऐसे प्रबंधक और सीआईएसफ पर कारवाई हो और कोयला चोरी पर अंकुश लगे.
Related Posts
KATRAS | जोगता मोड़ में आधुनिक सैलून का उद्धघाटन
KATRAS | सिजुआ वार्ड 6 अंतर्गत टाटा सिजुआ जोगता मोड़ गुप्ता मार्केट में एसी कोडिशन काजी सैलून का उद्घघाटन झामुमो…
SIJUA | स्वर्गीय ऋषिकेश महतो की 89 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
SIJUA | दिनांक 25/8/ 2023 को पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बांस कपूरिया के प्रांगण में अवस्थित स्वर्गीय ऋषिकेश महतो…
SIJUA : मजदूरों की हक की लड़ाई में जनता श्रमिक संघ हमेशा तत्पर:रागिनी सिंह
रागिनी सिंह का 51किलो का माला पहना और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। वही सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अनूप कुमार राय एवं बीसीसीएल प्रबंधन के अन्य पदाधिकारियों के साथ एक-एक बिंदु पर जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह ने वार्ता कर सभी मांगो पर तत्वरित कार्रवाई कर जल्द निष्पादन करने की मांग की। मोदीडिह कोल डम्प के मुद्दे पर रागिनी सिंह ने कहा कि जनता श्रमिक संघ के पास हर मर्ज की दवा है।