
KATRAS | बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयले को निकाल कर सिजुआ साइडिंग के सीएचपी में गिराया जा रहा है, जहां अवैध कोयले के कारोबारी अपने मजदूरों से कोयला चोरी करवा रहे हैं, जिससे कंपनी प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसको रोकने के लिए सीआईएसएफ भी है, लेकिन शायद इनकी नजर उस और नहीं जा रही है, जिसके कारण निडर होकर मजदूर कोयला लूटने में लगे हुए हैं. इसी कोयला को रोकने के लिए जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनूज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एरिया 4 के जीएम एमएस दूत का पुतला दहन किया और मांग किया गया कि ऐसे प्रबंधक और सीआईएसफ पर कारवाई हो और कोयला चोरी पर अंकुश लगे.