SINDRI | एफसीआईएल प्रशासनिक भवन के कमरा नंबर 26 में बीते 18 जुलाई से शुरू पीपी एक्ट कोर्ट के अंतिम दिन शनिवार को जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री लक्की सिंह के कार्यालय में जमा हुए 374 नोटिस का जवाब शनिवार को अधिवक्ताओं द्वारा दिया गया। इसकी जानकारी संयुक्त महामंत्री ने मीरा मोहन उद्यान में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। जश्रसं संयुक्त महामंत्री ने प्रेसवार्ता में बताया कि सभी 374 नोटिस प्राप्तकर्ताओं के लिए माननीय न्यायालय से समय की माँग की गई है। उन्हें कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए समय मिल जाएगा। हालांकि समय माननीय पीपी एक्ट न्यायालय को निर्धारित करना है। प्रेसवार्ता में मौजूद 374 नोटिस प्राप्तकर्ता के अधिवक्ता जयदेव मिश्रा ने बताया कि न्यायालय में सामूहिक रूप से सभी नोटिस का जवाब जमा करा दिया गया है और समय की माँग की गई है। इसकी जानकारी एफसीआईएल प्रबंधन के द्वारा माननीय न्यायालय को दी गई है। इसकी स्वीकृति पत्र दिखाते हुए उन्होंने कानूनी पहलुओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि नोटिस में नोटिस प्राप्तकर्ता या उनके प्रतिनिधि को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत होना था। इसलिए सामूहिक रूप से इसे अधिवक्ता के माध्यम से जमा किया गया है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार माननीय पीपी एक्ट न्यायालय में अकेले प्रस्तुत होने वाले लोगों ने अपना कोई कागजात नहीं जमा कराया है। इसके पहले एफसीआईएल गेट पर सिंदरी की जनता ने शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होकर जनता श्रमिक संघ के आव्हान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री लक्की सिंह, अधिवक्ता जयदेव मिश्रा, रवि शर्मा, जयप्रकाश सिंह, सागर हुसैन शामिल रहे।
Related Posts
SINDRI | महाजनसंपर्क अभियान के तहत सिंदरी नगर में भी भाजपा युवा मोर्चा की ओर से बाइक रैली निकाल नुक्कड़ सभा का किया गया आयोजन
SINDRI | प्रदेश व्यापी कार्यक्रम महाजनसंपर्क अभियान के तहत सिन्दरी नगर में भी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर…
BIT SINDRI | प्रयास इंडिया में धूमधाम के साथ मनाया गया योग दिवस
SINDRI | बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित संस्था प्रयास इंडिया में योग दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ…
SINDRI | गुरू पूर्णिमा समारोह के अवसर गायत्री ज्ञान मंदिर से निकाली गई प्रभातफेरी
SINDRI | गुरू पूर्णिमा समारोह के शुभ अवसर पर दिनांक 01 जूलाई 2023 शनिवार को प्रातः पांच बजे से छः…