
SINDRI | सामाजिक संगठन जन अधिकार मंच, जय माता दी मंदिर एवं सिंह ट्रेवल्स के तत्वावधान में चालीस कांवड़ियों तथा दस स्वयं सेवकों को लेकर वातानुकूलित बस रविवार को नि:शुल्क बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हो गई। आईएसएम-आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इससे पूर्व सुबह आठ बजे से ही जय माता दी मंदिर में भगवा रंग में कांवड़ियों और भक्त जनों की भीड़ लगी रही । मंदिर प्रांगण में नगर से आए सभी पुरोहित को अंगवसत्रम एवं दक्षिणा देकर अभिनंदन किया गया । दिन के दस बजे गाजे बाजे एवं पुष्प वर्षा के बीच जुलुस की शक्ल में दल शहरपुरा शिव मंदिर पहुंचा। कार्यक्रम के टूर एंड ट्रैवल्स पार्टनर सिंह ट्रेवल्स सिंदरी है।