Sunday, September 8, 2024
HomeसिंदरीSINDRI | डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई गई पुण्यतिथि

SINDRI | डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई गई पुण्यतिथि

SINDRI | भारत स्वाभिमान, पतंजलि परिवार, सिंदरी सिटीजन सिंदरी के द्वारा दिनांक 23 जून 2023 दुर्गा मंडप रोड़ा बांध सिंदरी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि मनाई गई। वक्ताओं ने कहा एक ऐसे भारतीय क्रांतिकारी, राजनीतिज्ञ तथा महान हस्ती जिन्होंने अपने आदर्शों एवं सिद्धांतों के लिए सत्ता सुख का भी बलिदान कर दिया. जिन्हें सत्ता की न भूख थी और न ही सत्ता के लिए किसी राजनैतिक दल की चाटुकारिता करना पसंद था. कहते हैं कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी में वे सारे गुण थे जो एक आदर्श महापुरुष में होने चाहिए. ऐसे ही भारत देश के महान क्रांतिकारी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, सन 1901 को एक बहुत ही कुलीन परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम आशुतोष बाबू था. जो अपने समय के एक प्रसिद्द शिक्षाविद थे. पतंजलि परिवार के ऊमा शंकर सिंह जी ने कहा गणित विषय में उनके योगदान को देखते हुए लंदन मैथमेटिकल सोसाइटी ने डॉ. मुखर्जी को अपने यहाँ सदस्य पद पर नियुक्त किया था। शैलेंद्र द्विवेदी जी ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपने पिता की मृत्यु के बाद 23 वर्ष की आयु में, उन्हें कलकत्ता विश्वविद्यालय के फेलो के रूप में चुना गया। अपने पिता की आकस्मिक मृत्यु के साथ, उन्हें कलकत्ता विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक पूरी निष्ठा के साथ विश्वविद्यालय को अपना कार्य किया। भारत के प्रथम उद्योग मंत्री बने उनके उद्योग मंत्रित्व काल मे ही एशिया का प्रथम सबसे बड़े फ़र्टिलज़र फैक्ट्री का सीलान्यास सिंदरी मे हुआ!और महिला योग प्रशिक्षक इंदु बाला जी राजकुमारी देवी एवम राष्ट्रीय गीत गाकर माहौल को देश भक्ति में कर लिए और समस्त साथी गण रविंद्र प्रसाद सुनील कुमार मिश्रा असीम मंडल सुदर्शन संतोष श्रीवास्तव विकाश राहुल टी एन तिवारी पूनम देवी आदित्य दुबे रामेश्वर दुबे शुक्ला शाह नीरज चौधरी राजेश सोनार इंद्रदेव रबीदास सलीम सोनू चक्रवर्ती अजय दास अर्जुन राय दीपांकर ठाकुर तारकेश्वर महतो इत्यादि मौके पर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023