
SINDRI | माकपा की सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी की बैठक केडी क्लोनी में समीरन विद की अध्यक्षता में सिंदरी के विस्थापन के खिलाफ संघर्ष करने के फैसले के साथ संपन्न हुई। बैठक में माकपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार घोष ने कहा कि एफसीआइ प्रबंधन सिंदरी के सभी दुकानदारों को किराया में दुकान का आवंटन करे तथा आवासों में रहने वाले को मकान का लीज दिया जाय। सीटू नेता सुंदर लाल महतो ने कहा कि सिंदरी में रहने वाले सभी को आवास आवंटन नहीं किया गया तो विस्थापन के खिलाफ सिंदरी वासियों के साथ पूरे जिले का मजदूर वर्ग इकट्ठा होकर संघर्ष के मैदान में डटा रहेगा।