Sindri News: सिंदरी के दीपक कुमार दीपू ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि आज सांसद महोदय श्री ढुलू महतो जी ने माननीय राज्य मंत्री, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी से भेंट कर सिंदरी की प्रमुख समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने मंत्री महोदया को एक औपचारिक पत्र सौंपते हुए क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया।
सांसद महोदय ने अनुरोध किया कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान निकाला जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। मंत्री महोदया ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और इस पर त्वरित एवं सार्थक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सिंदरी की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने की इस पहल के लिए सांसद श्री ढुलू महतो जी का आभार।