SINDRI | OUTREACH PROGRAMME के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के बच्चें ने IIT-ISM का किया भ्रमण

SINDRI | डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के बच्चें आईआईटी(आईएसएम) के 12 OUTREACH PROGRAMME के तहत क्लास 9 से 12 तक के बच्चों मे साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स में रुचि जगाने के उद्देश्य से आज 23/6/2023 को क्लास 9 से 12 के 30 बच्चों को आई आईटी (आईएसएम) का भ्रमण कराया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर ने कहा कि मैंने भी अपनी प्रारंभिक शिक्षा डिगवाडीह धनबाद से पूरी की है और मैं चाहता हूं की दूर दराज के बच्चे भी शहर के बच्चों से प्रतिस्पर्ध में खड़े ही सके इसलिए हमने DAV सिंदरी केबच्चों को सबसे पहले मौका दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर रजनी सिंह (डीन मीडिया एंड ब्रांडिंग) ने स्वागत भाषण से किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रुझान को और अधिक विकसित करने के लिए इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन आवश्यक है। प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि हम इस संस्थान के आभारी हूं जो कि मेरे बच्चों को यह अवसर प्रदान किया। शिक्षक प्रजेश चौबे और रेखा कुमारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *