
SINDRI | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर चलाए जा रहे मोदी सरकार के नो साल बेमिसाल कार्यकर्म के अंतिम दिन भाजपा के बरिष्ट नेता दिनेस सिंह, भाजपा जिला कार्यसमिति बृजेश सिंह, एवम संजय सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को सिन्दरी के प्रशिद्ध डॉ सी जी सहा को बुके और भाजपा का किताब दे कर सम्मानित किया गया! श्री सिंह ने कहा कि सिन्दरी शहर के एक मात्र डॉ सि जी सहा एक ऐसा डॉ है जो कि सिन्दरी वाशियो ने इनको भगवान मानते है इन्हें आज सम्मानित कर के मन बहुत खुसी मिली । मौके पर सुरेश सिंह,कामेश्वर सिंह,बापी दा, सुरेश महतो एवम क्लीनिक के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें