SINDRI | सिंदरी के अतिक्रमण को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल सिंदरी कार्यालय में नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में एक बैठक रखा गया जिसमें 1 दशकों से बस रहे सुंदरी वासियों को अवैध अतिक्रमण मानते हुए एफसीआईएल द्वारा हटाने का नोटिस जारी किया गया है। एफसीआईएल की तरफ से मयूर गेट गौशाला से रंगा माटी तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ 1032 फुटपाथ दुकानों एवं निवास को चिन्हित कर अतिक्रमण मानते हुए नोटिस जारी किया गया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है सिंदरी नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव एवं बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पाल ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी सरकार है। यह गरीबों को समाप्त करना चाहती है। यह अभी सिंदरी में देखने को मिल रहा है कई दशकों से रह रहे लोगों को केंद्र सरकार का जो खाद कारखाना है, उससे नोटिस जारी करा कर लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री जी जो लोगों को वादे कर सरकार बनाई थी कि लोगों के खाते में 1500000 पैसा आएगी वह सरकार झूठ बोल कर सरकार बनाने और जनता को ठगने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया। यहां Hurl का केंद्र के द्वारा जो सिंदरी में प्लांट लगाया गया है उससे लोगों को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है। सिंदरी में जो भी लोग झोपड़ी में रह कर किसी तरह से रोजगार कर रहे थे उसको भी केंद्र सरकार उजाड़ने का काम कर रही है हम लोग प्रबंधन से मांग कर रहे हैं कि पहले लोगों को नियमत रोजगार और आवास मुहैया कराया जाए तब लोगों को आवास खाली करने को कहा जाए नहीं तो राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले हम लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने का काम करेंगे हम लोग हमेशा सिंदरी वासी के सुख दुख में खड़ा रहने का काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। मौके पर नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पाल, मनोज कुमार, राकेश यादव, प्रकाश महतो, लक्ष्मण कुमार ,संजीत कुमार, रोहित यादव अशोक चंद्र, बंगाली यादव, मुस्ताक आलम, मुस्ताक अंसारी ,पिंटू यादव ,इंद्रजीत गोप लोग शामिल थे।
Related Posts
SINDRI | IETE स्टूडेंट्स फोरम ने टेकुद्भव के विजेताओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर मनाया जश्न
SINDRI | 25 जुलाई, 2023 को IETE स्टूडेंट्स फोरम ने टेकुद्भव के विजेताओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने के…
HURL प्रबंधन झारखंड सरकार की स्थानीय नियोजन नीति 2021 का नहीं कर रहा है पालन:सुखलाल मरांडी
SINDRI | झारखंड मुक्ति मोर्चा सिंदरी नगर समिति का बैठक बिरसा मैदान सिंदरी में हुआ । बैठक में केंद्रीय सदस्य…
SINDRI | BIT सिन्दरी में दो दिवसीय पुस्तक मेला का भव्य आयोजन
DHANBAD | केन्द्रीय पुस्तकालय, BIT सिन्दरी में दो दिवसीय पुस्तक मेला का भव्य आयोजन सिन्दरी-केन्द्रीय पुस्तकालय BIT सिन्दरी में आज…