
SINDRI | सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक मीटिंग शहरपुरा के शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें करीब 500 दुकानदारों ने शिरकत किया. एफसीआई के द्वारा दिए गए पीपी एक्ट के अंदर नोटिस के ऊपर विचार विमर्श किया गया और भविष्य में क्या क्या रणनीति अपनाना है, इस विषय पर सभी सदस्यों की राय जानी गई। काफी सदस्यों ने अपने विचार को सबके समक्ष रखा मूलतः आज यह डिसीजन लिया गया की 12 जुलाई को सिंदरी चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल एफसीआई मैनेजमेंट से मिलकर बात करेगा और इस समस्या का निदान का पूरी कोशिश करेगा, प्रतिनिधि मंडल सिंदरी चेंबर की एक मीटिंग को बुलाकर एफसीआई से हुई वार्ता का डिटेल सभी सदस्यों को बताया जाएगा। अगर एफसीआई ने पॉजिटिव इसका समाधान नहीं निकला तो आगे की लड़ाई की रूप रेखा बनया जाएगा। आज की मीटिंग सिंदरी चेंबर के सचिव दीपक कुमार दीपू की अध्यक्षता में हुई जिसमें कोषाध्यक्ष दिलीप रिटोलिया, भोला सिंह, बास्की नाथ सिंह, भरत शर्मा मणि, भूषण सिंह, राजीव रंजन उर्फ मुन्ना, पवन शर्मा, इंद्रमोहन सिंह, कृष्णा अग्रवाल सुमित कुमार, सागर मंडल, बुधन राम, संजय शाह, अनूप कुमार , महेंद्र गुप्ता, विजय झा, उमेश, मंटू मंडल, दामोदर मोदी, डीडी प्रसाद और सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। पूर्व जिला अध्यक्ष धनबाद चेंबर के राजीव शर्मा के पिता के निधन पर 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। फिर मीटिंग शुरू किया गया।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें