
SINDRI | मंगलवार को मदर टेरेसा उच्च विद्यालय सिन्दरी के प्रांगण में सरस्वती एवं राधकृष्ण पूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु पूजा अर्चना की गई। जिसके मुख्य पुरोहित अँठ भास्कर झा एवं अमरनाथ झा थे। गजमान की भूमिका में राधेश्याम प्रसाद एवं उनकी पत्नी श्रीमती राजमणी देवी थी। गणमान्य अतिथि के रूप में श्री कुलदीप अग्रकल उद्यमी बलियापुर, एसीसी एच और C.S.K Head श्री पांडेजी, समाजसेवी अंबुज मंडल, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री सुनील पाठकजी, गायत्री मंदिर से मुख्य शशि भूषण प्रसाद शशिभूषण मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के विषयार्थी एवं शिक्षक की मुख्य भूमिका रही। इनमें उमेश सिन्ध, रुपक ठाकुर, होन्द्र प्रजाद प्रिया कुमारी, मौसमी कुमारी, रश्मिकुमारी, कुन्दन कुमार, भवन प्रसाद आदि मुख्य रूप से समय सक्रिय में
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें