SINDRI | जनता श्रमिक संघ के आव्हान पर सिंदरी के नेहरू मैदान में रविवार को एक आमसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री लक्की सिंह उर्फ गौरव वक्ष ने कहा कि सिंदरी को उजाड़ने वाले लोगों को बोरिया बिस्तर बाँध लेना होगा। उन्होंने कहा कि तत्काल पीपी एक्ट को निरस्त किए जाने की माँग प्रबंधन से की। उन्होंने कहा कि नोटिस बाँटने वाले और प्रबंधन के पदाधिकारियों ने ही अतिक्रमण करवाया है। सोमवार को एफसीआईएल प्रबंधन से वार्ता की जाएगी। ये हमारे अस्तित्व की लड़ाई है और सिंदरी के लिए आपका बेटा और भाई खड़ा है। उन्होंने नोटिस प्राप्तकर्ताओं को कहा कि सभी सोमवार को ग्यारह बजे एफसीआईएल सिंदरी मुख्य द्वार पर उपस्थित हों। प्रबंधन से वार्ता करेंगे। अध्यक्षता कर रहे काँग्रेस नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि 1979 व 1998 में भी उजाड़कर एफसीआईएल सिंदरी प्रबंधन ने व्यवसायीयों से पैसे जमा कराए थे। डिनोबली स्कूल सिंदरी, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिंदरी जैसे स्कूलों में बने अवैध बिल्डिंग को प्रबंधन ने कोई नोटिस नहीं दिया है। उन्होंने सिंदरी चेंबर के लिए कहा कि पाँच लोगों के लिए चेंबर बना हुआ है। चेंबर का चुनाव भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीपी एक्ट में जाने की कोई जरूरत नहीं है। सभा में इंद्रमोहन सिंह, रवि शर्मा, शशि सिंह, मंटू सिंह, अमर सिंह, मनोज सिंह, गुड्डू कुमार, अंगद सिंह सहित सिंदरी की सैंकड़ों जनता मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD | एनजीटी के आदेश के बावजूद महूदा, तोपचांची, हरिहरपुर थाना क्षेत्र में बालू तस्करी धड़ल्ले से जारी
DHANBAD | NATIONAL GREEN TRIBUNAL के आदेश पर बालू के उठाव पर 15 अक्टूबर तक रोक लगा दिया गया है, जिसकी सूचना उपायुक्त, CO…
DHANBAD | झारखण्ड लैक्रोस संघ का हुआ गठन
वैभव अध्यक्ष, वाशिम महासचिव तथा तारकनाथ बने कोषाध्यक्ष Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp…
DHANBAD | बैंक मोड़ में महिला ने फंदे से लटककर की खुदकुशी
DHANBAD | बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार 15 जुलाई को एक महिला ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या…