
KATRAS | छाताबाद पांच नंबर निवासी महेश पासवान को यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन (UCWU) बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र संख्या 4 के उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अपने इस मनोनयन पर श्री पासवान ने संगठन के केंद्रीय महामंत्री सह बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो एवं यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वे कर्तव्यनिष्ठा पर खरा उतरते हुुए मजदूर हित में कार्य करेंगे l इस मनोनयन पर श्री पासवान को लक्ष्मण महतो, मिट्ठू सिंह, श्रीकांत सिंह, कुंदन सिंह, विपिन राय, विनोद साहू, रामप्रवेश पासवान आदि ने बधाई दी हैै।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें