SINDRI | सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया

SINDRI | 21 जुलाई 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चतुर्थ से द्वादश के 194 भैया बहनों ने अपना प्रदर्श प्रदर्शित किया। कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना के साथ प्रारंभ हुई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर धीरज कुमार (उपनिदेशक आईआईटी आई एस एम धनबाद) विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुनील कुमार (प्रोफेसर आईआईटी आईएसएम धनबाद) स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजीत मिश्रा उपाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह सचिव शशि भूषण कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव प्रोफेसर आदित्य कुमार (बीआईटी सिंदरी )सोनू प्रसाद (भागा पॉलिटेक्निक) उपस्थित थे। मुख्य अतिथि धीरज कुमार ने भैया बहनों को विद्या और शिक्षा में अंतर बताते हुए कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करना विद्या है। वही पुस्तकीय ज्ञान शिक्षा कहलाती है ।यह बच्चे हमारे भविष्य हैं। सबका साथ सबका विकास के साथ चलना है ।हमें हमेशा एक साधारण मानव की सोच रखनी चाहिए तभी हम एक विशिष्ट व्यक्ति बन सकते हैं ।विद्या मंदिर के भैया बहन अनुशासित देशभक्त नवाचार शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि ने कहा हमें अध्यात्म युक्त विज्ञान पढ़ना चाहिए। जिससे हम जल्द विश्व गुरु बन सकते हैं। विद्या मंदिर में आध्यात्मिक शिक्षा देखने को मिली।
अध्यक्षीय भाषण में अजीत मिश्र विज्ञान प्रदर्शनी उत्साहित करने वाला दृश्य है। हम ऐसे वैज्ञानिकों के बीच हैं जो भविष्य में ना सिर्फ अपना बल्कि हमारा और हमारे विद्यालयों का नाम रौशन करेंगे। अतिथि परिचय प्राचार्य सुनील कुमार पाठक कार्यक्रम प्रमुख लालचंद गोराई धन्यवाद ज्ञापन रंजना सिंह इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार सक्रिय रूप से भाग लिया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *