SINSRI | पुरस्कृत करने के बजाए पूर्व कर्मियों को तिरस्कृत कर रहा है एफसीआईएल प्रबंधन:अजय सिंह

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

SINSRI | दिनांक 21/07/2023 को डाइबैक्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें डाइबैक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अजय सिंह ने कहा कि एफसीआईएल प्रबंधन अपने पूर्व कर्मियों जिनको पुरस्कृत करना चाहिए उनको तिरस्कृत करने का कार्य कर रही है। वह कर्मी जिन्होंने 1950 के दशक से सिंदरी फर्टिलाइजर फैक्ट्री में मजदूरी की ना सिर्फ देश के किसानों के हाथों को मजबूत किया बल्कि भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे को भी बुलंद करने में अपना योगदान दिया वह मजदूर आज 2023 में जिस स्थिति में है इस स्थिति में देखकर हमारी संस्था का कहना है कि एफसीआईएल प्रबंधन और विभिन्न राजनीतिक दलों ने इन कर्मियों को छलने का कार्य किया है, आज इन कर्मियों के पास ना अपना आवास है ना उनके अपने मौलिक अधिकार हैं जैसे ना अपना स्वास्थ्य सुविधा है ना शिक्षा सुविधा है अगर इस 2023 में मोदी जी के युग में अगर डेढ़ लाख की आबादी इन बुनियादी सुविधाओं से अछूत रहे तो इसे क्या कहते हैं? जब एचयूएल द्वारा सिंदरी में जर्जर पानी टंकी में स्वास्थ्य केंद्र खोला जाता है तो नेता गन ताली पीट-पीटकर कहते हैं कि यह एक बड़ी उपलब्धि है जर्जर पानी टंकी के नीचे स्वास्थ्य केंद्र हमारे सांसद साहब ने दिल्ली तक जाकर इसके लिए संघर्ष किया है, हमारी संस्था और यहां के पूर्व कर्मी सांसद साहब से पूछना चाहते हैं कि क्या सांसद साहब यही मोदी मॉडल है? ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले एफसीआईएल प्रबंधन में पीपी कोर्ट का निर्माण हुआ था और उस कोर्ट ने सिंदरी में अवैध कब्जाधारी दुकानदारों एवं निवासियों को नोटिस जारी किया था। जिसके कारण सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की प्रक्रिया की मीटिंग रखी गई थी जिसमें की हिंसा हुई है हमारी संस्था इस हिंसा की कड़ी निंदा करती है और ऐसी गतिविधि करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है एक बात स्पष्ट जान लिया जाए सिंदरी की पहचान यहां के पूर्व कर्मियों से है ना कि सिंदरी की पहचान चेंबर ऑफ कॉमर्स से है चेंबर ऑफ कॉमर्स भुजा मोड़ से अपना कार्य क्षेत्र शुरू करता है और शिव मंदिर के ऊपर वाले मोड़ और उसके से सटे जगह पर दुकानों के के लिए ज्यादा पक्षपाती है क्योंकि नाइट गार्ड की व्यवस्था सिर्फ सेंटर मार्केट में ही की जाती है अन्य मार्केट जैसे जय हिंद मोड़ ,रोड़ाबांध,चेकपोस्ट ,ट्रैक्टर स्टैंड इन जगह पर ऐसी कोई भी नाइट गार्ड की व्यवस्था नहीं है और आए दिन इन्हीं जगह पर ज्यादा चोरिया भी होती है और सुबह 8:00 बजे से नशे का बाजार भी लग जाता है, केवल सेंट्रल मार्केट में नशे का बाजार नहीं लगता है, विभिन्न जगहों के हिस्ट्रीशीटर भी इन जगहों को अपना अड्डा बनाते हैंlजिसकी वजह से अन्य व्यापार करने वाले लोगों का बिजनेस वहां चौपट हो रहा है, क्योंकि 95% पूर्व कर्मियों की जनसंख्या सेंटर मार्केट में ही अपने सामान खरीदने का कार्य करती है, जिससे संध्याकाल में अत्यंत जाम की स्थिति हो जाती हैl हमारा मानना है चेंबर ऑफ कॉमर्स का इलेक्शन बहुत ही जल्दी बाजी में हुआ, अन्य जगह के दुकानदार उसमें शामिल ना हो पाए, इसीलिए माननीय अध्यक्ष महोदय से अनुरोध है कि इस को फिर से एक डेट लेकर करवाएं जिसमें सभी दुकानदार लोग सभी सम्मिलित हो सकेl आगे उन्होंने कहा कि सिंदरी के पूर्व कर्मी एवं उनके परिजन एक साथ मिलकर जर्जर पानी टंकी रोड़ाबांध के नीचे महा धरना का ऐलान करते हैं जो कि 30 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक होगा जिसमें विभिन्न जगहों के डॉक्टर भी सम्मिलित होंगे और धरने को सपोर्ट एवं अपनी सेवा देंगे, वहीं पर पूर्व कर्मियों के साथ रणनीति बनाकर आगे की कार्रवाई करेंगेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *