समाहरणालय में समीक्ष बैठक: धनबाद DC ने सभी BLO को मतदाताओं का डोर-टू-डोर सत्यापन करने का दिया निर्देश

धनबाद: धनबाद डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मतदाता सूची के द्वितीय पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मतदाताओं का डोर-टू-डोर सत्यापन, बूथ युक्तिकरण, लंबित प्रपत्र 6, 7 एवं 8, एएमएफ समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। डीसी ने सभी ईआरओ एवं एईआरओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन कार्य तेज गति से करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि एसएसआर के तहत द्वितीय पुनरीक्षण कार्य 25 जून से शुरू हो गया है। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कार्य कर रहे हैं। मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम आपूर्ति जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा समेत सभी एईआरओ मौजूद थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp