Saturday, October 5, 2024
HomeरांचीSSC EXAM | संयुक्त स्नातक शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 का मेरिट लिस्ट और...

SSC EXAM | संयुक्त स्नातक शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 का मेरिट लिस्ट और स्कोर कार्ड जारी

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने गुरुवार को संयुक्त स्नातक शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 का मेरिट लिस्ट और स्कोर कार्ड जारी कर दिया। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर राज्यस्तरीय मेरिट लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। वहीं जीव विज्ञान एवं रसायन विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, इतिहास एवं नागरिक शास्त्र, शारीरिक शिक्षा एवं अरबी विषय का स्कोर कार्ड भी अपलोड कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी लिंक के माध्यम से क्रमांक और जन्मतिथि का उपयोग कर 12 सितंबर तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इधर, हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने पर जेएसएससी चेयरमैन तलब: इससे पहले गुरुवार को मीना कुमार व अन्य की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। प्रार्थी की ओर से बताया गया कि जेएसएससी ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। राज्यस्तरीय मेरिट लिस्ट की बजाय अभ्यर्थियों का अलग-अलग स्कोर कार्ड जारी कर दिया। जबकि पिछली सुनवाई में आयोग ने राज्यस्तरीय मेरिट लिस्ट जारी करने पर सहमति जताई थी। वहीं जेएसएससी की ओर से बताया गया कि कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी की गई है। कोर्ट ने इसे सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे जेएसएससी चेयरमैन को हाईकोर्ट में पेश होने को कहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments