Prominent Businessman & Temple Committee Member Suresh Agrawal Passed Away
Suresh Agrawal Death News: शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और Shri Sankat Mochan Mandir Committee के सक्रिय सदस्य सुरेश अग्रवाल का सोमवार देर रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर से कतरास के व्यवसायिक समुदाय और धार्मिक संगठनों में गहरा शोक फैल गया।
Active Member of Religious Community: मंदिर सेवा में समर्पित जीवन
सुरेश अग्रवाल न केवल एक सफल व्यवसायी थे, बल्कि वे वर्षों से श्री संकट मोचन मंदिर समिति में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। उन्होंने मंदिर के कई आयोजनों में धार्मिक सेवा और समाजहित में उल्लेखनीय योगदान दिया।
Loss to Business Community: व्यवसायियों ने जताया शोक
कतरास के व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि व्यापारिक जगत ने एक सच्चे मार्गदर्शक को खो दिया है। उनके निधन से उत्पन्न खालीपन को भर पाना आसान नहीं होगा।