स्वतंत्रता दिवस के 78 वीं वर्षगांठ पर झरिया के शमशेर नगर में लगाए गए 100 पेड़, बच्चो ने दिए हरियाली लाने का संदेश

धनबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शमशेर नगर झरिया बालू बैंकर में झंडा तोलन कार्यक्रम किया गया। देश की आजादी के 78 में वर्ष पर शमशेर नगर ईदगाह में पौधारोपण 100 पौधे जालियों के साथ लगाया गया । झंडा तोलन में मुख्य अतिथि योगेंद्र यादव रहे। उन्होंने कहा कि आजादी का जश्न हम सबको मिल जुल कर आपस मेलजोल के साथ मनाना चाहिए। शाहिद खान ने कहा जश्ने आजादी के मौके पर पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है इसलिए तमाम शमशेर नगर वासियों के साथ मिलकर आज 100 पौधा लगाने का निर्णय लिया गया है। यूथ कॉन्सेप्ट संयोजक अखलाक अहमद ने कहा प्रदूषण से आजादी हमें कब मिलेगी झरिया में लगातार प्रदूषण बढ़ रही है, आमजन पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारियां अच्छे से निभा रहे हैं मगर भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनियां काम नहीं कर रही है पर्यावरण का दुश्मन , छोटे छोटे बच्चों ने अपने नाम पर पौधा लगाए और साथ ही बच्चों ने शपथ लिया कि पौधों का संरक्षण हम लोग करेंगे मौके पर उपस्थित शाहिद खान, रिजवान अंसारी, यूथ कॉन्सेप्ट संयोजक अखलाक अहमद, उचित महतो, शाहनवाज खान, मोहम्मद Mohammed Aftab, अब्दुल, मो आफताब, अमन, पप्पू शेख आदि

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp