Katras || 13 जून 2024 दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कतरास कार्यालय में गिरिडीह के लोकप्रिय सांसद श्री चंद्र प्रकाश आगमन हुआ एवं उनके साथ धनबाद के लोकप्रिय श्री ढुल्लू महतो जी के बड़े भाई सांसद प्रतिनिधि श्री शत्रुघ्न महतो जी का भी आगमन हुआ भारतीय जनता पार्टी एवं सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारी दोनों का जोरदार स्वागत कतरास कार्यालय ने किया पुष्पगुच्छ एवं माला पहनकर सभी कार्यकर्ताओं ने उन दोनों का भव्य स्वागत किया एवं दोनों ने अपने भाषण के दौरान सभी भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिए जिन्होंने चुनाव में कड़ी मेहनत करके उन्हें विजय दिलाने का काम किया है मौके पर मुख्य रूप से महेश पासवान, भरत शर्मा, बबलू बनर्जी, मुकेश झा, धनेश्वर महतो, शेखर सिंह, अमित भगत, प्रकाश राम गुप्ता, श्याम किशोर, धर्मेंद्र गुप्ता, बलबीर सिंह, चेतन शर्मा, नितिन शर्मा, चंदन चौहान, उषा पटवा, वाणीके पाठक, रविंद्र बिजन, अनिल पांडे, दिनेश उपाध्याय, नितेश सिंह, रघुनाथ हजारी, प्रिंटर शर्मा, विवेक हजारी, आदित्य को महिला पुरस्कार मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे *
Related Posts
KATRAS | बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से संग्रहित मिट्टी लेकर भाजपा नेता दिल्ली रवाना, बरसाए गए फूल, लगाए गए भारत माता की जय के नारे
KATRAS | ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से संग्रहित मिट्टी का अमृत कलश को लेकर…
पंचगढ़ी बाज़ार के प्रतिष्ठित काली मंदिर का धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है स्वर्ण जयंती समारोह, निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए विजय झा, चुन्ना यादव समेत सैंकड़ों भक्त
कतरास। पंचगढ़ी बाज़ार के सिनेमा रोड स्थित प्रतिष्ठित काली मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया…
Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | समाजसेवी नरेश दस ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को किया नमन
अनावरण समारोह में शामिल होकर समाजसेवी नरेश दास ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने सभा को संबोधित किया। अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की दृढ़ संकल्प l