Saturday, October 5, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालAsansol Nagar Nigam || जलापूर्ति बाधित करने का मुझपर लगाए जा रहे...

Asansol Nagar Nigam || जलापूर्ति बाधित करने का मुझपर लगाए जा रहे आरोप निराधार:अशोक पासवान

कुल्टी। आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 66 के काउंसिलर अशोक पासवान खुद के ऊपर पानी बंद करने के आरोप को खारिज किया है। साथ ही दमागोड़िया के आंदोलन कर रहें ग्रामीणों ने भी कहा कि उन्हें गलत तरह से जानकारी देकर अशोक पासवान के विरुद्ध बोलने को कहा गया था। बतातें चलें कि बीते बुधवार को वार्ड 66 के काउंसिलर अशोक पासवान पर दमागोड़िया के ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार को वोट नही देने के कारण यहाँ टेंकर के माध्यम से होने वाली पेयजलापूर्ति को बंद कर दिया गया है। जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने गोलबंद होकर काउंसिलर के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था साथ ही बराकर-कल्यानेश्वरी मार्ग को अवरुद्ध कर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। इधर गुरुवार को अशोक पासवान दमागोड़िया पहुँचकर ग्रामीणों से वार्ता किया एवं अस्वासन दिया कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नही दिया है, और ना ही पेयजल बंद किया है, उन्होंने कहा कि जहाँ से टेंकर में पानी भरा जाता है वहाँ का पाइप फट जाने के कारण समस्या उत्पन हुआ था, ग्रामीण भी वास्तविक स्थिति से रूबरू होने के बाद अपनी शिकायत को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि यह के लोगों को पहली बार नगर निगम द्वारा पानी मैने उपलब्ध कराया। हालांकि टेंडर भी पास हो चुका है जल्द ही पाइपलाइन के माध्यम से घर घर पेयजल मिलने लगेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments