टाॅपर विद्यार्थियों को डीएवी प्रबंधन ने किया सम्मानित

कतरास (वार्ता संभव): इंटर कला की परीक्षा में पूरे राज्य में टाॅप करनेवाली डी.ए.वी+2 उच्च विद्यालय कतरासगढ की कशिश परवीन तथा फोर्थ स्टेट टाॅपर बेबी कुमारी को विदयालय की ओर से सोमवार को उनके आवास जाकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र राय, कमेटी के सचिव मनोज खेमका, उपाध्यक्ष फिरोज रजा, सदस्य मनोज गुप्ता, शिक्षक ईश्वरी नारायण पांडेय ने बुके, मिठाई तथा पेन देकर दोनों को सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दी. मौके पर कशिश परवीन के साथ मामा मो. कलाम, मो.सददाम,मामी रूबी परवीन तथा बेबी कुमारी के साथ उसकी मां शकुंतला देवी उपस्थित थे.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp