कतरास: जामाडोबा टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा ‘सहायक उपकरण वितरण’ पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, नई दिल्ली के सहयोग से टाटा स्टील फाउंडेशन की सबल परियोजना के तहत यह कार्यक्रम मलकेरा सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि, विकास कुमार, चीफ, सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सबल जैसी परियोजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन की प्रशंसा की, जो दूरदराज के स्थानों में भी समाज के सभी वर्गों तक पहुंचती हैं। शिविर के दौरान, सभी चिन्हित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग (हाथ और पैर), बैसाखी और वयस्कों और बच्चों, दोनों के लिए व्हीलचेयर सहित कुल 40 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर श्वेता मिश्रा, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, पीयूष कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर।
Related Posts
बीसीसीएल की वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के वर्कशॉप की चहारदीवारी गिरने से बालक घायल
कतरास : बीसीसीएल की वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के वर्कशॉप की चहारदीवारी बुधवार को अचानक गिर गई. इसकी चपेट आकर में…
Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | समाजसेवी वशिष्ठ चौहान माल्यार्पण कर बाबा साहेब को किया नमन
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पोदीन भुईयां एवं सभा की समाप्ति एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी राजेश भुईया ने किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत ढोल नगाड़े के साथ किया गया। साथ ही कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत प्रतीकात्मक ब्लू रंग का अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत किया।
KATRAS | रामकनाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की करवाई, विरोध
KATRAS | केशलपुर कोलियरी मोदक टोला में अवैध शराब के खिलाफ रामकनाली पुलिस ने कार्रवाई की.इस दौरान शराब विक्रेताओं ने…