तीन वर्षों से ठप धर्माबांध कतरास जलापूर्ति योजना एक बार फिर चालू होगी:शरद महतो

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

माडा व बीसीसीएल ने दो महीने के भीतर चालू करने का दिया आश्वासन

कतरास : आज धर्माबान्ध कतरास जलापूर्ति योजना जो कि पिछले तीन सालों से माडा एवं बीसीसीएल की लापरवाही के कारण बंद पड़ा हुआ है जिससे लगभग 20 हजार लोगों को पानी के लिए घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है इस योजना को उस समय के विधायक वर्तमान धनबाद सांसद श्री ढुल्लू महतो जी के सौजन्य से चालू किया गया था पर माडा एवं बीसीसीएल के लापरवाही के कारण बंद पड़ा हुआ था जिसकी सूचना सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद दा को दी गई उन्होंने तुरंत माडा के एसडीओ कोशलेश यादव एवं बीसीसीएल एरिया 3 के महा प्रबंधक के प्रतिनिधि के रूप में एरिया 3 के एरिया इंजीनियर शुगतो घोष को टेलीफोन के माध्यम से दोनों को धर्माबांध चानक पर बुलाया और स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने माडा के एसडीओ एवं बीसीसीएल प्रबंधन को जल्द से जल्द चालू करने का आग्रह किया जिसे उन लोगों ने दो महीना के अंदर चालू करने का आश्वासन एवं विश्वास दिलाया है।